September 23, 2024

विजन 2047 की कार्ययोजना सूरजकुंड के चिंतन शिविर में पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

0

भोपाल

गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से आयोजित सायबर अपराध प्रबंधन और महिला सुरक्षा पर चर्चा के लिए चिंतन शिविर में शामिल होने हरियाणा के सूरजकुंड पहुंचे हैं। इस चिंतन शिविर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअली संबोधित करने वाले हैं। शिविर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और देश के सभी राज्यों के गृहमंत्री व गृह सचिव शामिल हो रहे हैं। मंत्री मिश्रा दो दिन तक यहां रुकेंगे और 29 नवम्बर को भोपाल वापस आएंगे। बताया गया कि दो दिन तक चलने वाले इस चिंतन शिविर का उद्देश्य विजन 2047 की कार्ययोजना बनाना है। चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए सभी राज्यों के गृह मंत्रियों, संघ शासित राज्यों के उप राज्यपाल और प्रशासकों को बुलाया गया है। राज्यों के गृह सचिवों, पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सशस्त्र बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के महानिदेशक भी चिंतन शिविर में भागीदारी कर रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चिंतन शिविर की अध्यक्षता करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से चिंतन शिविर को संबोधित करेंगे।

सायबर अपराध प्रबंधन और महिला सुरक्षा पर चर्चा
शिविर में सायबर अपराध प्रबंधन के लिए ईको-सिस्टम विकसित करने, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, अपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन और तटीय सुरक्षा एवं अन्य आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मुद्दों पर चिंतन होगा। छह सत्रों में होने वाले इस शिविर के पहले दिन होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा, आग से सुरक्षा, शत्रु संपत्ति, दूसरे दिन साइबर सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी, महिला सुरक्षा और सीमा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी। शिविर में पुलिस बलों के आधुनिकरण पर चिंतन होगा। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा और उनके लिए एक सुरक्षित माहौल बनाने को लेकर जोर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *