November 23, 2024

MGM और GMC एमबीबीएस करने के लिये स्टूडेंट्स की पहली पसंद

0

भोपाल
प्रदेश के दो दर्जन मेडिकल कालेजों की एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों पर प्रवेश देने के लिये अलाटमेंट जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थी चार नवंबर तक प्रवेश ले पाएंगे। प्रवेश लेने आठ हजार से अधिक विद्यार्थियों ने पंजीयन कराया था। इसमें से चिकित्सा शिक्षा विभाग ने दो हजार 860 एमबीबीएस सीटों का आवंटन किया गया है। प्रदेश के 13 सरकारी और 9 निजी मेडिकल कालेजों की तीन हजार 369 सीटों के मुकाबले तीन हजार 161 विद्यार्थियों की सीटों आवंटित की गई हैं। प्रवेश लेने के लिये प्रदेशभर से आठ हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने नीट यूजी की मेरिट हासिल कर पंजीयन किये थे। इसमें सबसे ज्यादा विद्यार्थियों ने इंदौर के महात्मा गांधी मेडिकल कालेज और दूसरे नबंर पर भोपाल के गांधी मेडिकल कालेज से एमबीबीएस करने के लिये सीटों को लॉक किया था। प्रदेश में खोले गए आधा दर्जन नये मेडिकल कालेजों में विद्यार्थियों का आंकडा सौ पार नहीं कर सकता है। सिर्फ विदिशा के अटल बिहारी मेडिकल कालेज में 141 सीटों का आवंटन किया गया है। जबकि इससे कम रीवा का मेडिकल कालेज 118 सीटों पर आवंटन हुआ है। वहीं बीडीएस की सरकारी और निजी कालेजों की एक हजार 373 सीटों पर 768 विद्यार्थियों को सीटें आवंटित की गई हैं। उक्त विद्यार्थियों को चार नवंबर तक प्रवेश लेने के लिये अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा।

पीजी का अलाटमेंट होगा जल्द
नीट पीजी स्टेट लेवल काउंसलिंग का दूसरा चरण भी जारी है। इसका अलॉटमेंट 27 अक्टूबर को होना था, जो नहीं हो सका। अफसरों की लेटलतीफी के कारण अब ये अलाटमेंट एक या दो नबंवर में जारी हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *