September 23, 2024

भोपाल में अग्निवीर भर्ती के दौरान एक संदिग्ध युवक पकड़ाया

0

भोपाल

पुलिस और जांच एजेंसी को नहीं मिले कोई संदिग्ध सबूत।डिलीवरी बॉय के कारण मिले युवक के मोबाइल से सेना के अफसरों के नंबर।जांच में पाया गया फेक कॉल के कारण युवक के मोबाइल में पाकिस्तान और विदेशी नंबर।31 अक्टूबर को मनीष मेवाड़ा को होना है अग्निवीर भर्ती मे शामिल।मनीष मेवाड़ा के परिजन ने दिखाया भर्ती का एडमिट कार्ड।

भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में अग्निवीर भर्ती चल रही है। इसमें 9 जिले के करीब 40 हजार से ज्यादा युवा भाग ले रहे है। शनिवार सुबह 9.30 बजे भर्ती के तीसरे दिन लाल परेड ग्राउंड में मनीष मेवाड़ा नाम का संदिग्ध युवक वीडियो बनाते पकड़ा गया है। सेना पुलिस के वीडियो बनाने का कारण पूछने पर वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद सेना ने उसे संदिग्ध मानकर पुलिस के हवाले कर दिया। 

उससे पुलिस और आईबी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है। उस पर ड्रग समेत विभिन्न प्रदर्शन बढ़ाने वाले दवाओं को उम्मीदवारों को उपलब्ध कराने का भी संदेह और युवाओं के साथ भर्ती कराने के नाम पर ठगी करने के एंगल से भी पूछताछ की जा रही है।

हालांकि अभी इस मामले में अधिकारी कुछ कहने से बच रहे है। अधिकारियों का कहना है कि अभी पूछताछ कर रहे है। युवक को अभी सिर्फ संदिग्ध मानकर हिरासत में लिया है। 

भर्ती प्रक्रिया अपने दोस्तों के साथ देखने आया था मनीष मेवाड़ा।चुपके से देखने के ओर वीडियो। बनाने कारण मिलिट्री इंटेलिजेंस ने युवक को पुलिस के हवाले किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *