September 22, 2024

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रुप मे मनाया गया

0

धार
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिला धार के यातायात थाना परिसर मे 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रुप मे मनाया गया। इस अवसर पर इकाई के लालबाग मे यूथ रनिंग एकता दौड़ का आयोजन किया गया जो शहर के मुख्य चौराहो से होकर पुनः लालबाग पर समन्न हुई।  साथ ही मुख्यालय के समस्त थानो पर भी शपथ ग्रहण समारोह एवं मार्च पास्ट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह द्वारा पटेल जी  की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र पाटीदार, नगर पुलिस अधीक्षक  देवेन्द्र धुर्वे , उपुअ सुश्री नीलेश्वरी डावर,रक्षित निरीक्षक अरविन्द दांगी ,निरीक्षक  समीर पाटीदार, बी.सी. तँवर, चन्द्रभान सिंह ,  रोहित कछावा एवं यातायात प्रभारी  राजेश बारवाल व विभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शो के बारे मे पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को चलने हेतु एवं एकता, अखण्डता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने की शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा हरी झंडी दिखाकर समस्त अधिकारी/कर्मचारियो को मार्च पास्ट हेतु रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *