सुशासन संस्थान में स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता निर्माण संबंधी प्रशिक्षण शुरू
भोपाल
अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान में सतत विकास में भागीदारी के लिये स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता निर्माण के संबंध में 5 दिवसीय प्रशिक्षण आज से शुरू किया गया है। संस्थान की सीईओ श्रीमती जी.व्ही. रश्मि ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विकास गतिविधियों के संबंध में वृहद प्रशिक्षण दिया जायेगा। श्रीमती रश्मि ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार स्वयंसेवी संस्थाओं के क्षमता निर्माण के संबंध में प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण की रूपरेखा संस्थान के उपाध्यक्ष प्रो. सचिन चतुर्वेदी द्वारा विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं तथा राज्य नीति एवं योजना आयोग के साथ चर्चा के बाद तैयार की गई है।
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक निरुपम मेहरोत्रा, भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस के प्राचार्य डॉ. फादर जान पी.जे. और मध्यप्रदेश राज्य नीति एवं योजना आयोग के सलाहकार पी.सी. बारस्कर ने स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण में विभिन्न जिलों के 30 स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हैं। इस दौरान संस्थान की संचालक सुटीना यादव एवं सलाहकार मनोज जैन भी उपस्थित थे।