बाइक सवार लुटेरों ने युवक से लूटा मोबाइल
भोपाल
राजधानी के शाहपुरा थाना क्षेत्र में महज सवा घंटे में चाकू अड़ाकर मारपीट करने के बाद लूटपाट की वारदातों को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाशों का आंतक दूसरे दिन भी जारी रहा। इस बार बदमाशों ने पैदल जा रहे युवक को अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने उसके हाथ से मोबाइल छीना और फरार हो गए। एएसआई वीरमणी पांडे ने बताया कि सी-सेक्टर शाहपुरा निवासी अतुल चतुर्वेदी पुत्र रवि प्रसाद(39) आॅन लाइन ट्रेडिंग का काम करते हैं। मंगलवार रात करीब साढ़े दस बजे वे अपने दोस्त से मिलने के लिए पैदल मनीषा मार्केट जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपना 8 हजार रूपए कीमती मोबाइल फोन हाथ में पकड़ रखा था। जब वे मनीषा झील के किनारे स्थित हनुमान मंदिर के सामने पहुंचे। तभी पीछे से आए काली पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों में से एक ने उनके हाथ से मोबाइल झपट लिया। इसके बाद आरोपी आगे की ओर भाग निकले। वारदात के बाद फरियादी ने थाने पहुंच कर लूट का केस दर्ज कराया। पुलिस को प्रथमिक जांच में मनीषा मार्केट तिराहा पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज मिली है। जिसमें बाइक सवार बदमाश कैद तो हुए हैं, लेकिन उनका हुलिया व चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है।
पुलिस हिरासत में चार संदेही
जानकारी के मुताबिक शाहपुरा और चूना भट्टी थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट की पांच वारदातों ने पुलिस के होश उड़ा दिए थे। पुलिस वारदातों के बाद से ही आरोपियों की तलाश में जुट गई थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मंगलवार रात में लूटपाट के मामले में चार संदेहियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इनमें एक नाबालिग है। पुलिस जल्द ही लूट की पांचों वारदातों का खुलासा कर सकती है।