मुख्यमंत्री चौहान ने मंत्रीगण से किया वर्चुअल संवाद
भोपाल :
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुख्यमंत्री जन-सेवा अभियान के सकारात्मक परिणाम आए हैं। विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लिए अब तक लगभग 88 लाख पात्र हितग्राहियों को चिन्हित किया गया है। योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के लिए कुछ समय बाद घर-घर संपर्क का अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान में शासकीय मशीनरी के साथ जन-प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से भाग लें। मुख्यमंत्री चौहान मंत्रि-परिषद के सदस्यों, से मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम श्रंखला में संचालित होने वाली गतिविधियों के संबंध में निवास कार्यालय से वर्चुअली संवाद कर रहे थे।
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मंत्रीगण अपने प्रभार के जिलों में स्थापना दिवस से संबंधित गतिविधियों में जन-भागीदारी को अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें और 7 नवम्बर को होने वाले जिला-स्तरीय कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह उत्साह और आनंद के साथ किए जाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने जिलों में उर्वरक वितरण व्यवस्था की सतत् समीक्षा करने के निर्देश भी दिए।