November 26, 2024

महंगी खाद बेचने पर डायल करें ये नंबर

0

रीवा ​जिले में निजी विक्रेता भी करेंगे उर्वरक की विक्री, किसानों को समय में खाद उपलब्ध कराने कलेक्टर ने लिया निर्णय
रीवा ​

रीवा जिले में किसानों को लाइन की झंझट से छुटकारा दिलाने के लिए जिला प्रशासन ने अनोखी पहल शुरू की। कलेक्टर मनोज पुष्प ने किसानों को सरलता से उर्वरक उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए है। कहा है कि अधिकांश डबल लॉक केन्द्रों में उर्वरक के​ लिए अनावश्यक भीड़ एवं विवाद की स्थिति निर्मित न हो। साथ ही किसानों को पर्याप्त मात्रा में उर्वरक मिले।

इस दृष्टि से नगर निगम, नगर परिषद और ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे निजी विक्रेता जो डबल लॉक केन्द्रों के नजदीक स्थित हैं। वे किसानों को उनकी आवश्यकता अनुसार उचित मूल्य पर उर्वरक विक्रय करेंगे। आदेश का उल्लंघन करने पर निजी विक्रेताओं के विरूद्ध उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 की धारा-27 में वर्णित प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जायेगी।

खाद की दरें निर्धारित
उप संचालक कृषि यूपी बागरी ने कहा है कि किसान भाईयों के लिए शासकीय, प्राइवेट एवं डबल लॉक केन्द्र पर उर्वरक की दर निर्धारित की गई है। प्रत्येक विक्रय केन्द्र में यूरिया 266.50 रुपए में एक बैग मिलेगी। डीएपी 1350 रुपए बैग, एसएसपी 450 रुपए बैग, एनपीके 12:32:16-1470 रुपए बैग और एनपीके 20:20:0:13-1350 रुपए प्रति बैग मिलेगी।

इन नंबरों में करें शिकायत
यदि किसी विक्रेता द्वारा निर्धारित दर से अधिक राशि पर उर्वरक विक्रय की जाती है तो किसान भाई उप संचालक कृषि के मोबाइल नंबर 9630720097, रीवा एवं गुढ़ तहसील के लिए एसडीएम अनुराग तिवारी के मोबाइल नंबर 7000246881, सिरमौर एवं सेमरिया में एसडीएम नीलमणि अग्निहोत्री के मोबाइल नंबर 9424769987, मऊगंज तहसील में एसडीएम एपी द्विवेदी के मोबाइल नंबर 9425186859, हनुमना तहसील में एसडीएम एके सिंह के मोबाइल नंबर 9479935839, रायपुर एवं मनगवां तहसील के एसडीएम एके झा के मोबाइल नंबर 7580862234 और जवा एवं त्योंथर तहसील के किसान एसडीएम पीके पाण्डेय के मोबाइल नंबर 8305424331 में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *