24 परगना से अलकायदा से जुड़े दो लोग गिरफ्तार
कोलकाता
कोलकाता पुलिस ने सोमवार को कहा कि एसटीएफ ने प्रदेश के दक्षिण 24 परगना जिले के मथुरापुर से अलकायदा से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इन ताजा गिरफ्तारियों के साथ चार महीनों के दौरान एसटीएफ द्वारा अलकायदा से जुड़े आठ लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा सितंबर में एसटीएफ ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी सेक्टर के पहाड़ी रिसॉर्ट शहर कलिम्पोंग से पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के एक संदिग्ध जासूस को भी गिरफ्तार किया था।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि शनिवार शाम को एसटीएफ ने सबसे पहले अजीजुल हक को मथुरापुर स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। अजीजुल से पूछताछ में मनिरुद्दीन खान के बारे में पता चला, जो अलकायदा के साथ-साथ पड़ोसी बांग्लादेश में एक गैरकानूनी संगठन अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (एबीटी) के लिए क्षेत्र में प्रमुख लॉजिस्टिक एजेंट के रूप में काम करता था।
पुलिस सूत्रों ने कहा कि मनिरुद्दीन खान (20) मुख्य रूप से फर्जी भारतीय पहचान पत्र, मोबाइल सिम कार्ड, बैंक खातों की व्यवस्था करने और बांग्लादेश से आने वाले अलकायदा के सदस्यों के लिए रसद सहायता प्रदान करने का काम करता था। वह स्थानीय युवाओं के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से अलकायदा के संदेश को फैलाने और प्रतिबंधित संगठन में शामिल होने का लालच देने में भी संलग्न था।
पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों से अलकायदा के जुड़े लोगों की गिरफ्तारी का सिलसिला इस साल 17 अगस्त से तब शुरू हुआ, जब एसटीएफ ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात ब्लॉक के शाशन गांव से रकीब सरकार और काजी अहशानुल्लाह को गिरफ्तार किया।