भोपाल में गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत
भोपाल
प्रदेश के ज्यादातर शहरों में लगातार भारी बारिश से नर्मदा, ताप्ती, बेतवा, क्षिप्रा समेत छोटी नदियां उफनाई हुई हैं। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात बनने लगे हैं। भोपाल में दोपहर बाद से कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश हो रही है। 24 घंटे में भोपाल में 2 इंच पानी गिर चुका है। भोपाल के बैरसिया में सोमवार शाम दो बच्चों की घर के पास बने गड्ढे में डूबने से मौत हो गई। वे खेलते समय फिसलकर गड्ढे में गिर गए। मृतकों की पहचान 13 साल के सेटू जाटव और 12 साल के राजवीर के रूप में हुई है।