November 28, 2024

CM शिवराज-मंत्री तोमर ने किया कृषि मेले का शुभारंभ

0

भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंर तोमर ने मुरैना में 11 से 13 नवंबर तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का शुभारंभ किया।

इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल, उद्यानिकी राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह भी शामिल हुए। प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा इसमें रविवार को समापन मौके पर शामिल होंगे। शुक्रवार को मेला के शुभारंभ अवसर पर यहां लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन सीएम चौहान और केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया। इस मेले में कृषि जुताई से लेकर गहाई तक के विभिन्न आधुनिक मशीनों को भी किसानों की खरीदी और उसके उपयोग की जानकारी के लिए रखा गया है।

सुल्तानपुर जाएंगे सीएम
मुख्यमंत्री चौहान मुरैना से ग्वालियर होकर रायसेन जिले के सुल्तानपुर जाएंगे और वहां पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम चौहान यहां पटवा की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और बगरौदा में आयोजित कार्यक्रम में 32 करोड़ के काम का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। शाम को सीएम चौहान प्रदेश में खाद वितरण की समीक्षा करेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *