September 29, 2024

ICC ने टी20 रैकिंग में सूर्यकुमार यादव फिर बने सरताज

0

नईदिल्ली

 आईसीसी ने टी20 इंटरनेशनल की बल्लेबाजों की रैकिंग जारी कर दी है. इस रैकिंग में भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का जलवा नंबर वन के पायदान पर बरकरार है. सूर्यकुमार यादव 859 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हैं. हालांकि टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ सूर्या का बल्ला नहीं चल सका था. जिसका नुकसान उन्हें रैकिंग में 10 अंकों का हुआ. पर फिर भी वह सूर्या ने टॉप पर अपना स्थान काबिज रखा है.

रिजवान और बाबर दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज
भारत के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव 859 अंकों के साथ टी20 बल्लेबाजी रैकिंग में टॉप पर कायम हैं. वहीं उनके बाद पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान नंबर दो पर 836 अंकों के साथ अपनी जगह बनाए हुए हैं. रिजवान के अलावा पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम 778 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं. बाबर आजम को टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अर्धशतक लगाने का फायदा मिला.

टी20 वर्ल्ड कप में खूब चला सूर्यकुमार यादव का बल्ला
सूर्या टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी शानदार लय के साथ बल्लेबाज कर रहे थे. उन्होंने विश्व कप में कुल 6 पारियों में 75 की औसत से 235 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का रहा था. इस टूर्नामेंट में उनके बल्ले से कुल 3 अर्धशतक निकले थे. वहीं, उनका हाई स्कोर 68 रनों का रहा था.

सूर्या मौजूदा वक़्त में टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद हैं. इस साल उन्होंने टी20 क्रिकेट में अब तक 1000 से ज़्यादा रन बना लिए हैं. सूर्या ने 2022 में टी20 इंटरनेशनल में 29 पारियां खेलते हुए 44.60 के औसत और 186.54 के स्ट्राइक रेट से 1036 रन बना लिए हैं. फिलहाल सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर गए हैं. इस दौरे पर टीम इंडिया को 18 नवंबर से तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *