लखनऊ को संवारने का सुझाव देकर पाएं इनाम, इन बिन्दुओं पर LDA को दे सकेंगे सुझाव
लखनऊ
लखनऊ में एलडीए शहर के लोगों से सुझाव लेकर शहर का विकास कराएगा। युवाओं, महिलाओं, छात्र-छात्राओं, बुजुर्गों, आम नागरिकों और आर्किटेक्ट के सुझाव व सलाह के अनुसार ही शहर का सौंदर्यीकरण होगा। इसके लिए एलडीए ने लखनऊ2047 की योजना तैयार की है। इसके तहत शहर के जन सामान्य से 15 बिन्दुओं पर सुझाव लिए जाएंगे। 10 सर्वश्रेष्ठ सुझाव देने वालों एलडीए पुरस्कृत करेगा।
व्हाट्स एप, एलडीए पोर्टल और ड्राप बाक्स से सुझाव बुधवार को इस सम्बंध में प्राधिकरण उपाध्यक्ष डा इन्द्रमणि त्रिपाठी ने शहर के आर्किटेक्ट्स के साथ बैठक की। जिसमें इसकी रणीनीति तैयार हुई। आजादी के 100वें वर्ष में लखनऊ की परिकल्पना कैसी हो, इसके लिए शहरवासियों की राय बेहद जरूरी है। इसके लिए लखनऊ 2047 नाम से मुहिम शुरू की जा रही है। जन सामान्य से 15 बिन्दुओं पर सुझाव मांगे जाएंगे, जिन्हें वे व्हाट्स एप, एलडीए पोर्टल और ड्राप बाक्स से दे सकेंगे। प्राधिकरण, नगर निगम के मुख्य, जोनल कार्यालयों समेत शहर के प्रमुख स्थानों पर ड्राप बाक्स लगेंगे। जल्द ही व्हाट्स एप नंबर व ई-मेल आईडी भी जारी होगी। आर्किटेक्ट्स को जिम्मेदारी वीसी ने आर्किटेक्ट्स को क्षेत्रों के विकास, सौंदर्यीकरण प्लान बनाने की जिम्मेदारी दी।