September 28, 2024

मिशन मजनू होगी ओटीटी पर रिलीज?

0

कोरोना का असर पूरी तरह से बॉक्स ऑफिस से हटा नहीं है। आज भी कई फिल्में बैक टू बैक फ्लॉप हो रही हैं। कुछ फिल्में कमाई तो करती हैं लेकिन बजट भी वसूल नहीं कर पा रही हैं। ऐसे में कुछ फिल्ममेकर्स जोखिम उठाने से डर रहे हैं और सिनेमाघरों के बजाय अच्छी खासी डील लेकर ओटीटी पर फिल्मों को रिलीज करने का फैसला कर रहे हैं। ठीक इसी तरह 'मिशन मजनू' की टीम ने भी फैसला लिया है। जी हां सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म 'मिशन मजनू' को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है।

Mission Majnu फिल्म में सिद्धार्थ के साथ साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। खबरों के मुताबिक, फिल्म नेटफ्लिक्स पर 18 जनवरी 2023 को रिलीज होगी है। फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची कर रहे हैं। फिल्म की कहानी पाकिस्तान में अवैध तरीके से परमाणु बम बनाने वाले प्लान और आतंकवादियों को खत्म करने के एक भारतीय मिशन से जुड़ी है। खबरों की माने तो फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है।

फैंस निराश…
हालांकि, मेकर्स के इस फैसले से कई फैंस निराश हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा के चाहने वाले उन्हें बड़े पर्दे पर फौजी के किरदार में देखने के लिए बेताब थे। शुरुआत में मेकर्स ने फिल्म को सिनेमाघरों में ही रिलीज करने का फैसला किया था, लेकिन बॉलिवुड फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर असफलता देखने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया। इससे पहले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की शेरशाह को भी ओटीटी पर रिलीज किया गया था। इस फिल्म में एक्टर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *