बिजली उपभोक्ताओं को राहत, स्मार्ट मीटर की समस्या का ऑनलाइन होगा समाधान
लखनऊ
स्मार्ट मीटर के संबंध में गुरुवार को एनपीटीआई (नेशनल पावर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट) ने राणा प्रताप मार्ग स्थित एक होटल में प्रशिक्षिण शिविर लगाया। इस दौरान एनपीटीआई के उप निदेशक एसएन पाडेण्य ने बताया कि आने वाले समय में प्रीपेड मीटर के प्रति बिजली उपभोक्ता जागरूक हो सके।
उन्होंने बताया कि प्रीपेड मीटर से उपभ•ोक्ता आसानी से बिजली का बिल भर सकते है। साथ ही मीटर में कोई भी परेशानी होने पर ऑनलाइन समस्या का समाधान हो सकेगा। इसके लिए मध्यांचल के बिजली अधिकारियों के साथ यह तीसरी बार कार्यक्रम किया जा रहा है। भविष्य में पूरे देश में 33 हजार करोड़ रुपये का प्रीपेड मीटर की खरीद होने वाली है। पहले चरण में 10 किलोवाट तक के उपभ•ोक्ता के घर में प्रीपेड मीटर लगाया जायेगा। कार्यक्रम में 20 से अधिक मध्यांचल अभियंताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अभियंता तारिक मतीन, मुख्य अभियंता आरके सिंह, अजय कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद थे।