स्टार प्रचारकों ने झोंकी ताकत, योगी, केशव और ब्रजेश करेंगे गुजरात में प्रचार
लखनऊ
गुजराज के रण में अपने सभी स्टार प्रचारकों को झोंक दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब हिमाचल के बाद गुजरात में भी प्रचार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी ने गुजराज के रण में अपने सभी स्टार प्रचारकों को झोंक दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब हिमाचल के बाद गुजरात में भी प्रचार करेंगे। इसी के साथ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी गुजरात के दौरे पर रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम वहां तीन-तीन विधानसभा में प्रचार करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिमाचल प्रदेश में दोबारा सरकार बनाने के मकसद से लगातार ताबड़तोड़ रैलियां की थीं। उन्होंने आठ जिलों में 16 रैलियां की थीं। इसके बाद अब वह शुक्रवार से गुजरात का दौरा शुरू कर रहे हैं। वह गुजरात में मोरबी, भरूच और सूरत जिलों में प्रचार करेंगे। योगी मोरबी की वाकानेर विधानसभा में जितेंद्र भाई सोमानी, भरूच की झागड़िया विधानसभा में रितेश भाई वसावा और सूरत की चौरासी विधानसभा क्षेत्र में संदीप भाई देसाई के लिए चुनावी सभाएं करेंगे। उनकी पहली रैली दोपहर 12.30 बजे है।
इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य भी गुजरात में प्रचार में जुट गए हैं। वह 18, 19 और 20 नवंबर को गुजरात में प्रचार करेंगे। उनकी शुक्रवार को सूरत की महुवा विधानसभा में मोहनभाई धानजी भाई के समर्थन में रैली है। वहीं डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी शुक्रवार को जूनागढ़, तलाला और सुसाडु विधानसभाओं में रैलियां करेंगे। पार्टी ने सभी बड़े नेताओं का एक साथ 18 नवंबर को तीन-तीन विधानसभाओं में चुनाव प्रचार का कार्यक्रम तय किया है।