‘अगर 10 लाख सरकारी नौकरी नहीं मिली तो नीतीश कुमार का घेराव करूंगा’, प्रशांत किशोर का तंज
बिहार
Prashant Kishor On Bihar CM Nitish Kumar: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। जद (यू) सुप्रीमो नीतीश कुमार पर तंज करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आने वाले दिनों में अगर बिहार के युवाओं को 10 लाख सरकारी नौकरी नहीं मिली और सरकार वादे को पूरा करने में विफल रही तो सीएम नीतीश कुमार का घेराव किया जाएगा। बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के भाषण के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने वादा किया था कि महागठबंधन सरकार का लक्ष्य सरकारी क्षेत्र में 10 लाख लोगों को नौकरी देना है।
प्रशांत किशोर ने कहा, ''उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि उनकी राजद पार्टी, महागठबंध की सरकार में इस वादे को पूरा करने की कोशिश करेगी। अगर आने वाले दिनों में नीतीश बिहार में 10 लाख सरकारी नौकरी देने के अपने वादे को पूरा करने में विफल रहते हैं तो मैं बिहार के युवाओं के साथ नीतीश कुमार का घेराव करूंगा।''