गोवा फिल्म फेस्टिवल ओपनिंग सेरेमनी में बोले अनुराग ठाकुर-‘जिन्हें कहीं मंच नहीं मिलता, वे IFFI पहुंचते हैं’
गोवा
भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का 53वां समारोह रविवार यानी आज से गोवा में शुरू हो गया। समारोह के ओपनिंग सेरेमनी में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल हुए। उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय सिनेमा और अन्य को जिन्हें कहीं और मंच नहीं मिल पाता है, वे गोवा के आईएफएफआई में पहुंचते हैं। इस प्लेटफॉर्म के जरिए वे दुनिया के कोने-कोने में पहुंच सकते हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह फिल्म समारोह खरीदारों के लिए एक बाजार भी है।
बता दें कि यह फिल्म महोत्सव 28 नवंबर तक चलेगा। इस समारोह में इस बार 79 देशों से 280 फिल्में दिखाई जाएंगी। साथ ही इस फेस्टिवल में हिंदी समेत अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों का प्रीमियर किया जाएगा।