विधानसभा अध्यक्ष ने टटिहरा पंचायत में ग्रामीणजनों से की सौजन्य भेंट
रीवा
विधानसभा अध्यक्ष श्री गिरीश गौतम ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत टटेहरा मिसिरगवां के अनुसूचित जाति एवं जनजाति बस्ती में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होते हुए आमजनों से सौजन्य भेंट की। इस दौरान ग्रामीणजनों ने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्पहार से अभिनंदन किया। विधानसभा अध्यक्ष श्री गौतम के समक्ष ग्रामीण जनों ने अपनी समस्यायों के आवेदन प्रस्तुत किए। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को समाधानकारक कार्यवाही के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा की देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाने का कार्य लगातार किया जा रहा है। देवतलाव क्षेत्र की कोई भी सड़क बनने से छूटने नहीं पाएगी। उन्होंने कहा कि देवतालाब विधानसभा क्षेत्र में इस वर्ष 140 करोड़ रुपए की विभिन्न सड़कें बनाई जा रही है, वही क्षेत्र में 9 पुल एवं पुलिया बनाने तथा विद्युत सब स्टेशन का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। इस क्षेत्र में विकास के कार्य लगातार जारी है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणजनों की मांग पर विधानसभा अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत मिसिरगवां के अनुसूचित जाति बस्ती में मिनी आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराने और दो मोटर पंप प्रदान कराने की बात कही। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र शुक्ला, मिसिरगवां सरपंच तुलसीदास रविदास, आसपास के गांव के पंच-सरपंच एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।