September 27, 2024

RGPV में परीक्षाओं पर नजर रखेंगे दो उड़नदस्ते

0

भोपाल

राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कल से बीटेक, बीफार्मा और बीआर्क की के सातवें और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं लेगा।परीक्षाओं में करीब 50 हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। उक्त विद्यार्थियों की परीक्षाओं पर नजर रखने के लिए दो उड़नदस्ते तैयार किए हैं। इसमें करीब आठ सदस्यों को शामिल किया गया है। इसमें लगभग सभी सदस्य पूर्व आईपीएस हैं। आरजीपीवी ने उड़नदस्तों से पूर्व आईएएस को हटा दिया है। अब उड़नदस्तों में सिर्फ पूर्व आईपीएस का वर्चस्व रहेगा।  आरजीपीवी अब अपनी समस्त परीक्षाएं आॅफलाइन मोड से लेगा। इसलिए परीक्षाओं की सभी इंतजाम आॅफलाइन की तरह किए जा रहे हैं।  पूर्व की परीक्षा में काफी विद्यार्थियों का रिजल्ट बिगड़ा था। कल से शुरू होने वाली परीक्षाओं में विद्यार्थी नकल सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसलिए विद्यार्थियों की हर मूवमेंट पर नजर रखने के लिए आरजीपीवी ने आठ पूर्व आईपीएस का उड़नदस्ता तैयार किए है। हालांकि तीन साल पहले तक उड़नदस्तों में पूर्व आईएएस भी शामिल किए जाते थे। अब सभी पूर्व आईएएस को उड़नदस्तों से बाहर कर दिया गया है। इसलिए अब सभी सदस्य पूर्व आईपीएस ही बचे हैं। सिर्फ वायके शर्मा पूर्व तकनीकी शिक्षा संचालक को शामिल किया गया है।

सात दिसंबर तक चलेंगी परीक्षाएं
बीटेक, बीफार्मा और बीआर्क की परीक्षाएं कल शुरू कर सात दिसंबर तक चलेंगी। इसमें बीआर्क सातवां व आठवां की परीक्षाएं कल से सात दिसंबर तक, बीटेक सातवां सेमेस्टर कल से 28 नवंबर और आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं 23 से 29 नवंबर तक चलेंगी। वहीं, बीफार्मा सातवें व आठवें सेमेस्टर की परीक्षाएं कल से शुरू होकर दो दिसंबर तक चलेंगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *