September 25, 2024

शासन को चूना लगा रहा बंशिका कम्पनी का जीएम गजेंद्रसिंह!

0

शहडोल
क्षेत्र में रेत उत्खनन का काम करने वाली वंशिका कांट्रेक्शन कंपनी के जीएम गजेंद्र सिंह के द्वारा बरौंधा क्षेत्र के टांंघर,जमोडी,नौढिया,व खामडाढ की समधिननदी से बालू की चोरी करा शासन व कम्पनी को लाखों रुपए का चूना प्रतिदिन लगा रहा है। सूत्रों की मानें तो उक्त स्थानों से लोड होने वाले हाइवा और ट्रैक्टर जीएम अपने गुर्गो के माध्यम से चोरीछुपे लोड कराकर बाहर भेजता है। जिसकी जानकारी शायद कंपनी व स्थानीय शासन को भी नहीं रहती। क्षेत्रीयजनों के अनुसार रात्रि के समय जीएम गजेंद्रसिंह अपने कुछ सजातीय बंधुओं और अपने बंदूकधारी साथियों के साथ जो ज्यादातर राजस्थान के बताए जाते हैं के माध्यम से अवैध उत्खनन कराता है। जिसके परिवहन और वसूली का काम कोई ओमवीर सिंह व पुजारी नामक व्यक्ति करता है।लोगों की यदि माने तो यहां से प्रतिदिन10-12हाईवा  और 35-40ट्रैक्टर रेत के लोड होते है स्थानीय लोगों का यह भी आरोप है कि कंपनी की आड़ में क्षेत्र के नदी नालों से अवैध रेत उत्खनन कराता है जिसका पैसा गजेंद्र सिंह की जेब में जाता है। यहां जांच का विषय यह है कि उक्त रेत चोरी के इस कार्य में क्या कंपनी भी शामिल है या नहीं। यह तो शूक्ष्म जांच से ही साफ हो सकता है।  उल्लेखनीय विषय यह है कि क्षेत्र में रेत उत्खनन का काम करने वाली वंशिका कांट्रेक्शन कम्पनी तेंदुखेडा से कांग्रेस विधायक संजय शर्मा की बताई जा रही है।

खनिज अधिकारी शहडोल कथन

इस संबंध में इनका पक्ष जानने इनके मोबाइल नम्बर पर फोन किया पर फोन नही उठा।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed