November 26, 2024

देश में कोरोना के एक्टिव मामले गिरावट के बाद हुए 5881, बीते 24 घंटों में हुई 5 मौत

0

नई दिल्‍ली 
देश में कोरोना के मामलों में जहां एक ही दिन में 408 मामलों की तेजी आई है वहीं इसके एक्टिव मामलों में गिरावट दर्ज की गई हैं। स्‍वास्थ्‍य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक देश में कोरोना के कुल मामले 44670483 हैं। इसके अलावा इसके एक्टिव मामले 5881 पर हैं। मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना से हुइ कुल मौतों की संख्‍या 530601 है। बीते 24 घंटो के दौरान देश में कोरोना से 5 मौत हुई हैं जिनमें से 4 केरल में और एक राजस्‍थान में हुई है।
 
क्‍या कहते हैं आंकड़े 
स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े गुरुवार सुबह 8 बजे तक के हैं। इनमें मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव केस कुल मामलों का महज .01 फीसद हैं। वहीं देश में कोरोना से ठीक होन वाले मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा करीब 98.80 फीसद तक पहुंच गया है।

बीते 24 घंटों का आंकड़ा 
बीते 24 घंटों में देश भर में कोरोना के एक्टिव मामलों में करीब 165 मामलों की कमी देखी गई है। वहीं कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्‍या अब बढ़कर 44134001 तक पहुंच गई है। वहीं देश में इस महामारी से मरने वालों की तादाद कारीब 1.19 फीसद है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना रोधी टीके की अब तक 219.88 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं। आंकड़ों के मुताबिक भारत में 7 अगस्‍त 2020 को कोरोना के खिलाफ जारी अभियान के तहत 20 लाख खुराक दी जा चुकी थीं।

 देश में कोरोना रोधी टीके की खुराक का आंकड़ा 
23 अगस्‍त को ये आंकड़ा बढ़कर 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्‍टूबर को 70 लाख, 29 अक्‍टूबर को 80 लाख के पार हो गया था। 20 नवंबर तक देश में कोरोना रोधी टीके की एक करोड़ खुराक दी जा चुकी थीं। कोरोना के खिलाफ जारी वैक्‍सीन अभियान में भारत ने 4 मई को टीके की दो करोड़ खुराक देकर एक मील का पत्‍थर स्‍थापित किया था। पिछले वर्ष 23 जून को भारत में इसकी 3 करोड़ खुराक दी जा चुकी थीं। इस वर्ष 25 जनवरी तक देश में कोरोना रोधी टीके की 4 करोड़ खुराक दी जा चुकी थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *