गाजियाबाद-मेरठ में फिर बिगड़े वायु प्रदूषण के हालात, लखनऊ-आगरा-कानपुर में भी हवा है खराब
लखनऊ
यूपी में पिछले कुछ दिनों से वायु प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार दिखाई दे रहा था लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर हालात खराब होते नज़र आए। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह सात बजे गाजियाबाद, मेरठ और लखनऊ के एक-एक सेंटर पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब पाया गया। मेरठ के जयभीमनगर में जहां 341 एक्यूआई दर्ज किया गया वहीं गाजियाबाद के वसुंधरा में 305 एक्यूआई पाया गया। जबकि लखनऊ के तालकटोरा क्षेत्र में 300 एक्यूआई दर्ज किया गया है।
इसी तरह आगरा के संजय पैलेस के पास 252 एक्यूआई, बरेली के राजेन्द्रनगर क्षेत्र मं 211, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 129, कानपुर के नेहरू नगर क्षेत्र में 268, लखनऊ के बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय क्षेत्र में 212, सेंट्रल स्कूल क्षेत्र में 205, गोमती नगर क्षेत्र में 237, कुकरैल क्षेत्र में 206, लालबाग क्षेत्र में 282 एक्यआई दर्ज किया गया। नोएडा के सेक्टर 62 में 284, प्रयागराज के मोतीलाल नेहरू एनआईटी क्षेत्र में 154 और वाराणसी के भेलूपुर क्षेत्र में 146 एक्यूआई दर्ज किया गया है।