नोएडा-गाजियाबाद की हवा आज भी बहुत खराब, लखनऊ-मेरठ-कानपुर में भी अच्छे नहीं हालात
लखनऊ
यूपी के प्रमुख शहरों की हवा आज भी प्रदूषण के मानकों पर बहुत खराब स्थिति में है। वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के पैमाने पर सबसे खराब स्थिति नोएडा और गाजियाबाद की है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार शनिवार की सुबह 8 बजे नोएडा का एक्यूआई सेक्टर-62 में 364 पाया गया। गाजियाबाद के वसुंधरा में 359 एक्यूआई दर्ज किया गया। इसी तरह मेरठ के जयभीमनगर में 327 और राजधानी लखनऊ के लालबाग में 280 एक्यूआई मिला।
कानपुर में भी हवा खराब श्रेणी में पाई गई है। यहां नेहरू नगर में एक्यूआई 253 दर्ज किया गया। बरेली के राजेन्द्रनगर में एक्यूआई 160, गोरखपुर के एमएमएमयूटी क्षेत्र में 133, प्रयागराज के नगर निगम क्षेत्र में 142 और वाराणसी के मलदहिया क्षेत्र में 140 एक्यूआई दर्ज किया गया। लखनऊ के छह में से पांच के एक्यूआई उपलब्ध हैं। इनमें सबसे ज्यादा लालबाग क्षेत्र में 280, इसके बाद बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय क्षेत्र में 198, सेंट्रल स्कूल क्षेत्र में 188, कुकरैल क्षेत्र में 170 और गोमती नगर क्षेत्र में 115 एक्यूआई दर्ज किया गया।