यूपी में 16 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, लक्ष्मी सिंह को मिला पुलिस कमिश्नर नोएडा का चार्ज
प्रयागराज
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath govt) ने सोमवार देर रात 16 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। तो वहीं, पुलिस आयुक्तालय प्रणाली लागू होने के 3 दिन बाद प्रयागराज समेत 3 पुलिस आयुक्तों की तैनाती कर दी गई है। प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक, बरेली रेंज के IG रमित शर्मा को प्रयागराज का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। चंद्रप्रकाश को IG रेंज प्रयागराज और SSP प्रयागराज शैलेश कुमार पांडे को SSP मथुरा बनाया गया है।
शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक 2000 बैच की वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी लक्ष्मी सिंह को पुलिस कमिश्नर नोएडा बनाया गया है। जबकि, नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह का तबादला पुलिस मुख्यालय लखनऊ कर दिया गया है। इसी क्रम में अशोक मुथा जैन को वाराणसी का नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है, जबकि वाराणसी के पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश को लखनऊ मुख्यालय में तबादला किया गया है। तो वहीं, अजय मिश्रा को पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद बनाया गया है।
वहीं, गृह विभाग के सचिव तरुण गाबा अब लखनऊ में लक्ष्मी सिंह की जगह लेंगे। पुलिस महानिरीक्षक कारागार से तबादला कर डॉ. प्रीतीन्दर सिंह को पुलिस कमिश्नर आगरा बनाया गया है। प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक राकेश सिंह को आईजी रेंज बरेली के पद पर तैनात किया गया है। जबकि, चंद्रप्रकाश को आईजी रेंज प्रयागराज का जिम्मा सौंपा गया है। साथ ही, गाजियाबाद के एसएसपी मुनिराज को बतौर एसएसपी अयोध्या भेजा गया है। बरेली के आईजी रेंज रमिश शर्मा को पुलिस कमिश्नर प्रयागराज बनाया गया है।
वहीं, प्रशांत वर्मा एसपी बहराइच बने गए है तो केशव चौधरी एडिशल सीपी आगरा बनाए गए हैं। शैलेश पांडेय को एसएसपी मथुरा का प्रभार सौंपा गया है। आलोक सिंह को अतिरिक्त डीजी के रूप में लखनऊ मुख्यालय स्थानांतरित किया गया है। आलोक सिंह के हटने से पूरा कैडर हैरान है, क्योंकि आलोक सिंह की गिनती इस हुकूमत के सबसे लाडले अफसरों में होती थी।