तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश की आशंका, 3 दिनों के लिए अलर्ट जारी, स्कूल-कॉलेज बंद
तमिननाडु
Tamil Nadu Rain updates (तमिननाडु का मौसम): तमिलनाडु में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता और मानसूनी बारिश ने लोगों के जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने ताजा अपडेट में आज भी यहां के कई जिलों में भारी बारिश की आशंका को व्यक्त किया है, जिसकी वजह से कई जिलों में अलर्ट जारी है। यही नहीं आईएमडी की चेतावनी के बाद विरुधुनगर समेत कई जिलों के स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी की घोषणा की गयी है।
आपको बता दें कि पूरे नवंबर तमिलनाडु बारिश की मार झेलता आया है। 24 नवंबर तक यहां पर भीषण बारिश हुई है। लगातार बारिश के कारण राज्य के तापमान में गिरावट हुई और बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए थे। बीते तीन-चार दिनों से स्थिति सुधरी हुई थी लेकिन एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण एक बार फिर से यहां पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक के लिए राज्य में अलर्ट जारी किया है।