रिकी पोंटिंग की हुई कमेंट्री बॉक्स में वापसी, तबीयत को लेकर अपडेट देते हुए कहा ‘मेरे लिए एक डरावना पल था…’
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग अपने सीने में तेज दर्द से पीड़ित होने के 24 घंटे बाद ही पर्थ में ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट मैच में कमेंट्री करने लौट आए हैं। पोंटिंग को इसी दर्द की वजह से अस्पताल जाना पड़ा। पोंटिंग ने शनिवार की सुबह चैनल 7 पर खुलकर और ईमानदारी से अपनी सेहत के बारे में बात की। वह करीबी दोस्त और टीम के पूर्व साथी जस्टिन लैंगर और 7 क्रिकेट के प्रमुख क्रिस जोन्स की त्वरित सोच के लिए आभारी थे, जिन्होंने शुक्रवार को लंच से पहले कमेंट्री के दौरान सीने में दर्द महसूस होने के बाद तत्काल इलाज कराने का आग्रह किया।
पोंटिंग ने चैनल 7 से कहा, 'मैंने शायद कल बहुत कई लोगों को डरा दिया था और मेरे लिए एक डरावना पल था। मैं कॉम्स बॉक्स में बैठा था और कुछ देर बाद मेरी छाती में तेज दर्द हुआ। मैंने इसे फैलाने और इससे छुटकारा पाने की कोशिश की, और और जब मैं ऑन एयर था तो शायद बहुत ज्यादा देना नहीं चाहता था।'
उन्होंने आगे कहा 'दर्द के दौरान मैं कमेंट्री बॉक्स के पीछे आ गया। मुझे चक्कर आए और मैंने बेंच को पकड़ लिया। मैंने इसका जिक्र जस्टिन लैंगर से किया, जो मेरे साथ कमेंट्री कर रहे थे। क्रिस जोन्स ने मुझे सुना और तुरंत प्रतिक्रिया दी और मुझे वहां से निकाल दिया। 10 या 15 मिनट बाद, मैं अस्पताल में सबसे अच्छा उपचार प्राप्त कर रहा था जो मैं संभवतः कर सकता था।'
पोंटिंग ने कहा 'मैं आज सुबह बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मैं आज सुबह बिल्कुल चमकदार और नया हूं।' बता दें, ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले की तीसरे दिन पोंटिंग की तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पोंटिंग ने मैच के तीसरे दिन कमेंट्री नहीं की थी।