November 24, 2024

IND vs BAN : बांग्लादेश पहुंचते ही विराट कोहली ने शुरू की तगड़ी ट्रेनिंग, बल्लेबाजी प्रैक्टिस करने के बाद फुटब

0

 बांग्लादेश

बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम गुरुवार को बांग्लादेश पहुंच चुकी है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच रविवार को ढाका में खेला जाएगा और इसके लिए टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने जबरस्त तैयारी शुरू कर दी है। कोहली ने शुक्रवार को अपने ट्रेनिंग सत्र की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। 

बांग्लादेश दौरे पर भारतीय टीम तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलेगी और विराट कोहली इन दोनों सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल को ऑस्ट्रेलिया में पिछले महीने समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए आराम दिया गया था।  विराट कोहली टूर्नामेंट के दौरान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 296 रन बनाए थे। कोहली के साथ-साथ रोहित शर्मा और केएल राहुल भी वापसी करने जा रहे हैं। केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। 

स्टार बल्लेबाज ने 4 दिसंबर को होने वाले पहले वनडे से पहले अपने इंस्टाग्राम पर प्रैक्टिस सेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की है। इसमें कोहली बल्लेबाजी प्रैक्टिस के साथ फुटबॉल खेलते हुए नजर आ रहे हैं।  भारत को बांग्लादेश में तीन वनडे (चार, सात और 10 दिसंबर) और दो टेस्ट मैच खेलने हैं और रोहित शर्मा के नेतृत्व में मजबूत टीम पड़ोसी देश का दौरा करेगी। टेस्ट मैच चटगांव में 14 से 18 दिसंबर और मीरपुर में 22 से 26 दिसंबर तक खेले जाएंगे।   
 

भारत ने बांग्लादेश दौरे के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया था, लेकिन सीरीज शुरू होने से कुछ दिन पहले टीम में बड़ा बदलाव करना पड़ा। टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और यश दयाल वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की वनडे टीम 
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, इशान किशन, रजत पाटीदार, राहुल त्रिपाठी, शाहबाज अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, शिखर धवन, ऋषभ पंत

भारतीय टेस्ट टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *