पटना, दरभंगा और पूर्णिया में एक्यूआई 400 के पार, बिहार के कई शहरों की हवा बहुत जहरीली
पटना
बिहार की राजधानी पटना समेत दरभंगा और पूर्णिया देश के सबसे प्रदूषित शहरों में शुमार हो गए हैं। तीनों शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) रविवार 4 दिसंबर को 400 के ऊपर दर्ज किया गया, जो कि खतरनाक श्रेणी में है। इसके अलावा गया, औरंगाबाद, बेगूसराय, भागलपुर, छपरा, कटिहार, मोतिहारी, सहरसा में भी हवा जहरीली है।
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को पटना बिहार का सबसे प्रदूषित शहर है। पटना के समनपुरा में सुबह 9 बजे एक्यूआई 446 दर्ज किया गया, जो कि राज्य में सर्वाधिक है। देश की राजधानी दिल्ली के बाद पटना वायु प्रदूषण के मामले में देश में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। दिल्ली के रोहिणी में रविवार को सबसे ज्यादा 451 एक्यूआई दर्ज किया गया।
वहीं, बिहार के कई शहरों में एक्यूआई लगातार 300 के पार बना हुआ है। इसे बहुत खराब श्रेणी में माना जाता है। लंबे समय तक यही स्थिति रही तो स्वस्थ लोगों को भी फेफड़ों और सांस संबंधी दिक्कतें होने की आशंका है।