भीषण धमाके से फिर दहला अफगानिस्तान, तेल कंपनी की बस को उड़ाया, तालिबान से नहीं संभल रहा देश!
अफगानिस्तान
दुनिया का सबसे अशांत देश अफगानिस्तान एक बार फिर से भीषण बम धमाके से कांप उठा है और आतंकवादियों ने एक तेल कंपनी के वाहन को बम धमाके में उड़ा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, ये बम धमाका उत्तरी अफगानिस्तान के बल्ख प्रांत में हुआ है, जहां एक तेल कंपनी के कर्मचारियों को ले जा रहे वाहन को आतंकवादियों ने बम धमाके में उड़ा दिया, जिसमें कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, देश के उत्तरी हिस्से में स्थित बल्ख प्रांत में "आज सुबह करीब 7 बजे एक बस में धमाका हुआ, जो हेयरटन ऑयल के कर्मचारियों की थी।" हालांकि, फिलहाल ये साफ नहीं हो पाया है, कि इस बम धमाके के पीछे किसका हाथ है, लेकिन अफगानिस्तान में हाल के महीनों में शहरी केंद्रों में कई हमले हुए हैं, जिनमें से कुछ का दावा इस्लामिक स्टेट ने किया है। आपको बता दें कि, पिछले हफ्ते राजधानी काबुल में भी आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें आतंकियों ने पाकिस्तान दूतावास के बाहर बम धमाका किया था। तालिबान ने दावा किया है, कि पाकिस्तान दूतावास के बाहर हुए धमाके के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तालिबान ने कहा है, कि हमले के पीछे विदेशी ताकतों का हाथ है, जिसका मकसद अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दरार पैदा करना है।