बिहार के फरार आईपीएस आदित्य कुमार के ठिकानों पर रेड, पटना के अलावा यूपी में भी छापेमारी
पटना
बिहार के आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार के खिलाफ विशेष निगरानी इकाई ने शिकंजा कसा है। डीजीपी फर्जी कॉल केस में फरार चल रहे आईपीएस आदित्य के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की गई है। आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई हुई है। आदित्य के पटना के अलावा यूपी में भी कई ठिकाने हैं। बताया जा रहा है कि पटना और यूपी के गाजियाबाद एवं मेरठ में बुधवार को निगरानी टीम ने एक साथ रेड मारी है।
आईपीएस आदित्य कुमार पर गया में एसएसपी रहते हुए शराब तस्करी से सांठगांठ करते हुए वसूली के आरोप हैं। इन आरोपों से बचने के लिए आदित्य ने अपने दोस्त अभिषेक के जरिए डीजीपी एसके सिंघल को फर्जी कॉल करवाया। अभिषेक ने हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बनकर डीजीपी से आईपीएस आदित्य की पैरवी की। मामला सामने आने के बाद आदित्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया। गिरफ्तारी के डर से वह फरार हैं।
बताया जा रहा है कि विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) को आदित्य कुमार के खिलाफ जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के सबूत मिले हैं। इसी आधार पर आईपीएस के विभिन्न ठिकानों पर रेड मारी गई है।
फर्जी कॉल मामले में आदित्य कुमार की ओर से पटना जिला एवं सेशन कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की गई थी, जिसे हाल ही में खारिज कर दिया गया। आईपीएस आदित्य इस मामले में फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है।