मुख्यमंत्री ने किया स्वसहायता समूहों के उत्पाद प्रदर्शनी का अवलोकन
सीधी
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के स्वीकृत पत्र वितरण के संभाग स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने स्वसहायता समूह की बहनों द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस अवसर पर सीधी जिले के एक जिला एक उत्पाद पंजा दरी कालीन का भी प्रदर्शन किया गया। मुख्यमंत्री ने उत्पादों का अवलोकन करते हुए सम्बद्ध कारीगरों की सराहना की।
कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री का स्थानीय आदिवासी लोक कलाकारों द्वारा परंपरागत लोक नृत्य कर्मा, सैला आदि माध्यम से स्वागत किया गया। मुख्यमंत्री ने खुले दिल से लोक कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा दिव्यांग जनों को सहायक यंत्रों का भी वितरण किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश की जनजातीय कार्य मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री सुश्री मीना सिंह, सांसद श्रीमती रीती पाठक, राज्यसभा सांसद श्री अजय प्रताप सिंह, विधायक सीधी श्री केदारनाथ शुक्ल, चुरहट श्री शरदेंदु तिवारी, धौहनी श्री कुंवर सिंह टेकाम, गणमान्य नागरिक श्री इंद्रशरण सिंह चौहान, कमिश्नर रीवा संभाग श्री अनिल सुचारी, एडीजीपी श्री के पी व्यंकटेश्वर राव, डीआईजी श्री मिथिलेश शुक्ल, कलेक्टर श्री साकेत मालवीय, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार श्रीवास्तव सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।