September 27, 2024

149 करोड़ में हाईटेक होंगे प्रयागराज के दो बस अड्डे, एयरपोर्ट जैसी मिलेगी सुविधा

0

 प्रयागराज

उत्तर प्रदेश के संगम नगरी यानि प्रयागराज के दो बस अड्डे अब हाईटेक होंगे। बस अड्डों को अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण करने की तैयारी शुरू हो गई है। सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों को एयरपोर्ट सरीखा सजाने के लिए टेंडर निकाला गया है।

ये काम 2025 महाकुंभ के से पहले पूरा हो जाएगा। इन्हें बनाने में 149 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है। 110 करोड़ से 18000 वर्ग मीटर क्षेत्र में सिविल लाइंस बस अड्डा तैयार होगा, तो वहीं 39 करोड़ से 6265 वर्ग मीटर में जीरो रोड बस अड्डा बनेगा। दोनों बस अड्डों के लिए निविदा के लिए प्रपत्रों को अपलोड किया जा रहा है। पांच जनवरी तक टेंडर प्रक्रिया पूरी की जाएगी। वहीं 30 जनवरी को टेंडर खुलेगा।

महाकुंभ के मद्देनजर सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डों को निजी सार्वजनिक सहभागिता पद्धति यानि पीपीपी मॉडल पर हाईटेक सुविधाओं से सुसज्जित करने की तैयारी तेज कर टेंडर निकाले गए हैं। बस अड्डों पर कॉमर्शियल के काम में ज्यादा इस्तेमाल किया जाएगा। बता दें कि राज्य के 23 बड़े शहरों में हवाई अड्डों की तर्ज पर बस अड्डों का निर्माण करने की मंजूरी सरकार से मिली है।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *