September 27, 2024

गोरखपुर में श्रद्धालुओं को खिचड़ी मेले में मिलेगा वाई-फाई, इन सुविधाओं से लेस होगा इलाका

0

 गोरखपुर 
गोरखपुर नगर निगम मकर संक्रांति मेला में श्रद्धालुओं को निशुल्क वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराएगा। सुरक्षा की दृष्टि से अत्याधुनिक ज्यादा क्षमता पूर्ण 30 सीसी कैमरे और बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएगी। निगम अधिकारियों एवं कर्मचारियों को मेला ड्यूटी के दौरान वायरलेस सेट प्रदान किए जाएंगे। मकर संक्रांति मेला में नेपाल, बिहार, दिल्ली, राजस्थान एवं उड़ीसा समेत अन्य राज्यों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु हर साल की तरह इस साल भी आएंगे। जनवरी की सर्दियों में नगर निगम श्रद्धालुओं के लिए अलाव के साथ गैस हीटर का इंतजाम भी करेगा। इन हीटर को मेला परिसर में कई स्थानों पर लगाया जाएगा। मेला परिसर के साथ शहर के सभी रैन बसेरा को सुविधा सम्पन्न किया जाएगा। ज्यादा श्रद्धालुओं के आने पर उनके सोने और ओढ़ने की व्यवस्था रहेगी।

सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई व्यक्ति श्रद्धालु खुले में न सोए। सड़क की पटरियों पर कोई न सोए इसके लिए नगर निगम की टीम रात में निरीक्षण भी करेगी। यदि कोई सड़क की पटरी पर मिलेगा तो उसे रैन बसेरा में पहुंचाया जाएगा। मंदिर को आने वाले सभी मार्गो पर लगी स्ट्रीट लाईटों का मरम्मत किया जाएगा। नगर आयुक्त ने यह सभी गतिविधियां एक जनवरी तक पूर्ण कर लिए जाने के निर्देश दिए हैं क्योंकि एक जनवरी से ही मेला परिसर में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो जाता है।
 
मंदिर वाले सभी रास्तों पर बनेगा स्वागत द्वार
नगर आयुक्त अविनाश कुमार सिंह ने निगम अधिकारियों को मेला परिसर तक आने वाले गलियों के मुख्य सड़कों पर स्वागत द्वार और जागरूकता संदेशों वाले बैनर लगाने के निर्देश दिए हैं। श्रद्धालुओं के आवामन के लिए नगर निगम की सभी 25 इलेक्ट्रिक बसों की सेवाएं ली जाएगी। मंदिर परिसर के मेला ग्राउंड पर निर्मित सामुदायिक शौचालय की मरम्मत कर उन्हें जरूरी सुविधाओं से सम्पन्न किया जाएगा। मेला परिसर में कूड़ा कचरा के निस्तारण पर खास जोर रहेगा। यहां सूखा और गीला कचरा को अलग रखने के साथ ही पॉलीथिन का इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *