जिंदगी पर भारी पड़ा स्टंट का क्रेज, तेज रफ्तार बाइक का बिगड़ा बैलेंस; 2 की मौत
पटना
बिहार में हाइवे पर बाइक पर स्टंट करना बाइकसवारों को महंगा पड़ गया। स्टंट के चलते दो नाबालिगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। बाइक पर चार लोग सवार थे। और सभी लोग नाबालिग हैं। स्टंट के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट हई। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि अचानक ब्रेक लगाने पर बाइक पर सवार सभी लोग उछल कर दूर जाकर गिरे। जिसके बाद जख्मी हालात में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 15 साल की रेणु कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं इलाज के दौराव धीरज ने दम तोड़ दिया। ये पूरा मामला बाढ़ के बेलछी थाना इलाके के तमोलिया पुल के पास NH-30 पर हुआ।
घटना उस वक्त की है कि जब एक ही बाइक पर सवार होकर चार नाबालिग बेलछी से हरनौत की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर स्टंट दिखाने के चक्कर में बाइक का बैलेंस बिगड़ गया। और ये हादसा हो गया। मृतका रेणु के परिजनों में घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि सपना और रेणु एक साथ पढ़ने के लिए कॉलेज जाती थी। रेणु ने हादसे से कुछ देर पहले फोन कर परिजनों को कहा था कि वह समय पर घर लौट जाएगी। उसने यह जानकारी नहीं दी कि वह दो लड़कों के साथ कहीं दूसरी जगह जा रही है। कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली।
परिजनों को भी पता नहीं चल सका है कि दोनों किशोर छात्राओं के साथ अचानक बेलछी के रास्ते से होकर क्यों जा रहे थे। पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है। इस हादसे में मतृकों और घायलों की उम्र 17 साल से कम है। आए दिन सड़क पर स्टंट के चलते कई हादसे सामने आ रहा हैं। कई लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ जाती है। रफ्तार का क्रेज जिंदगी पर भारी पड़ता दिख रहा है।