September 28, 2024

अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस एवं विधिक साक्षरता शिविर संपन्न

0

धार
धार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार व मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धार के संयुक्त तत्वावधान में जिला सत्र न्यायाधीश / अध्यक्ष महोदय अवनींद्र कुमार सिंह व जिला न्यायाधीश / सचिव सचिन कुमार घोष , जिला समन्वयक नवनीत रत्नाकर , विकासखंड समन्वयक रजनी यादव के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता शिविर , गुड टच बैड टच , पोक्सो एक्ट जन जागरूकता शिविर का आयोजन लाड गली स्थित गली स्थित अंकुर हाई स्कूल में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला सहायता अधिकारी मुकेश कौशल उपस्थित थे ।

उन्होंने बच्चों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया और बताया कि पैरालीगल  वॉलिंटियर्स के माध्यम से बच्चों के लिए किस प्रकार से प्राधिकरण से मदद मिल सकती है । पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष ममता जोशी ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता दिवस के बारे में विस्तृत जानकारी दी और कहा कि किसी भी तरह की धर्म , जाति की आपसी लड़ाई को भूलकर सभी को एकमत होकर हमारे देश को ऊंचाइयों की बुलंदियों तक पहुंचाने का प्रयास करना है । जिसमें हमारी युवा पीढ़ी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है ।

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता प्रमोद  सेनापति ,गुरूवंत कौर , डॉ. श्रीकांत द्विवेदी , दिलावरा के सरपंच  लखन बुन्दड और भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी व भोज युवा मंडल से ओमप्रकाश सोलंकी , मीना अग्रवाल , कीर्तिमान पटेल ,  चित्रा वरणेरकर , विजयारानी सोलंकी ने भी बच्चों की मानव श्रृंखला बनवाकर  एकजुटता का एक महत्वपूर्ण संदेश समाज को देने का अपना पूरा प्रयत्न किया है । बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर सुंदर पोस्टर बनाकर उनमें एकजुटता का संदेश दिया है । कार्यक्रम का संचालन स्कूल प्रिंसिपल मनोज वैष्णव व आभार प्रदर्शन स्कूल के डायरेक्टर दीपक अग्रवाल द्वारा किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *