November 24, 2024

12 करोड़ किसानों के लिए बड़ी खबर, इस दिन आ सकती है पीएम किसान की ₹2000 की 13वीं किस्त!

0

 नई दिल्ली 

देश में करोड़ों किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान की 13वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए अच्छी खबर आ रही है, जल्द ही उनका यह इंतजार खत्म हो सकता है। दरअसल, सरकार नए साल पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त को जारी कर सकती है। 

कब आएगी 13वीं किस्त?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम किसान सम्मान निधि की 13वीं किस्त दिसंबर के आखिरी महीने या फिर जनवरी में किसी भी दिन जारी हो सकती है। खबर है कि अगली किस्त 15 जनवरी से पहले जारी किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि PM Kisan योजना के तहत मोदी सरकार किसानों को सलाना 6000 रुपये 3 समान किस्तों में देती है। हालांकि, सरकार की ओर से इस पर अभी कोई अधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। 
 
किसान तुरंत करवा लें eKYC
अगर आप भी 13वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको फौरन eKYC करा लेना है। इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान पोर्टल या नजदीकी सीएससी सेंटर पर जाना होगा और eKYC कराना होगा। अब पीएम किसान पोर्टल या कृषि विभाग से रजिस्टर्ड किसानों के पास ई-केवाइसी कराने के लिए लगातार मैसेज भेजा जा रहा है, ताकि कोई पात्र किसानी 13वीं या दिसंबर-मार्च की किस्त से वंचित न होने पाए। बता दें किसानों का ई-केवाईसी लागू कर दिया है और आधार पेमेंट ब्रिज के जरिए भुगतान किया जा रहा है। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *