जनसंपर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी में मिल रही है शासकीय योजनाओं की जानकारी
रायपुर
राज्य शासन के ४ साल पूरे होने पर जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जनपद पंचायत कार्यालय आरंग में एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। फोटो प्रदर्शनी देखने पहुंचे नागरिकों, विद्यार्थियों, अधिकारी, कर्मचारी तथा आस-पास के ग्रामीणों ने शासकीय योजनाओं की जानकारी मिलने पर खुशी जाहिर की। जनसंपर्क विभाग द्वारा फोटो प्रदर्शनी स्थल पर ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित सेवा-जतन-सरोकार, न्याय का नया अध्याय, जनमन, संबल सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट नि:शुल्क वितरित किए गए। लोगों ने फोटो प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजना की जानकारी ली है और पिछले चार साल में हुए विकास और जनकल्याणकारी कामों के बारे में जाना।
जनसपंर्क विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित फोटो प्रदर्शनी देखने आसपास के गांवों से भी बड़ी संख्या में ग्रामीणजन भी पहुंचे। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार की गोधन न्याय योजना की बड़ी तारीफ की। फोटो प्रदर्शनी में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भी शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी प्राप्त की। प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले युवाओं ने शासकीय प्रकाशनों को उपयोगी बताया और छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं और उपलब्धि की प्रमाणिक जानकारी के रूप में पढने की जिज्ञासा व्यक्त की।
स्थानीय निवासीयों ने राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि अब आम नागरिक भी आर्थिक रूप से संपन्न हो रहे है। गोबर बेचकर भी पैसे कमाने की सोच को मुख्यमंत्री श्री बघेल ने साकार कर दिया है। राज्य के निवासियों में आर्थिक संपन्नता आई है तथा लोगों के घरों में खुशहाली आई है। आरंग जनपद पंचायत कार्यालय के पास आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और सभी ने राज्य सरकार के चार साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री श्री बघेल को बधाई दी।