November 27, 2024

Corona को लेकर Indore अलर्ट, पॉजिटिव केस की जीनोम सीक्वेंसिंग कराना अनिवार्य

0

  इंदौर
चीन समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण ने भारत में भी चिंता बढ़ा दी है, यही कारण है की कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार से स्वास्थ विभाग को एडवाइजरी प्राप्त हुई है, जिसमें कोविड गाइडलाइन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण के हालातों की बात की जाए तो फिलहाल इंदौर में कोरोना के आंकड़े शून्य हैं, लेकिन लगातार दुनिया के अलग-अलग देशों में कोरोना से बिगड़े हालातों ने सभी को चिंता में डाल दिया है। उधर, राजधानी दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्रालय की आवश्यक बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके आधार पर अब सभी जिलों का स्वास्थ्य अमला अलर्ट पर है।

जीनोम सीक्वेंसिंग कराना अनिर्वाय होगा
सीएमएचओ डॉ. बीएस सैत्या की माने तो इंदौर में एक महिने से जीरो केसेस हैं, कोरोना के लिए एडवाइजरी जरूर जारी हुई है। चाइना समेत तमाम देशों में केस बढ़ रहे हैं, उसके हिसाब से हमें सर्तक रहना पड़ेगा। कोविड के चलते जैसी भी गाइडलाइन आएगी स्टेट या जिला प्रशासन से उसके हिसाब से प्रोटोकाल का पालन करना पड़ेगा।इसी के साथ डॉ. बीएस से सेत्या ने कहा कि, प्रोटोकाल के हिसाब से जितने भी केसेस पॉजिटिव आएंगे, उनका जीनोम सीक्वेंसिंग कराना अनिर्वाय होगा। आगे भी जैसी-जैसी गाइडलाइन आएगी, उसे फॉलो करते जाएंगे. बता दें की आने वाले वाले समय में प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जैसे बड़े आयोजन शहर में होने हैं, ऐसे में इन आयोजनों को लेकर भी शहर को अलर्ट रहना होगा।

अलर्ट मोड पर स्वास्थ्य विभाग का अमला
चीन समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए प्रदेश भर में भी स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर है। वहीं राजधानी भोपाल में गृह मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर केंद्र सरकार की गाइडलाइन का मध्यप्रदेश में पूरी तरह पालन किया‌ जाएगा। नए कोरोना पॉजिटिव सभी केसों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराने के निर्देश सभी जिलों के सीएमएचओ को दिए गए हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो देश और दुनिया के साथ ही प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में भी अब स्वास्थ्य विभाग का अमला अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है, जहां केंद्र सरकार की ओर से जारी होने वाली गाइडलाइन के मुताबिक अलग-अलग जिलों का स्वास्थ्य अमला आवश्यक कदम उठाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *