कोलगवां पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 05 हजार का ईनामी कुख्यात शराब तस्कर गिरफ्तार
- धारा 34(2) आवकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
- थाना कोलगवां के 05 अलग अलग मामलों मे थी आरोपी की तलाश
सतना
श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री महेन्द्र सिंह चौहान सीएसपी सतना के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी
घटना विवरण:- दिनांक 23/12/22 को कोलगवां पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दुर्गा नगर नई वस्ती मे रोड के किनारे एक व्यक्ति भारी मात्रा मे शराब लिये बिक्री करने हेतु किसी ग्राहक के इंतजार मे खङा है कि सूचना तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर दुर्गा नगर नई वस्ती के पास एक व्यक्ति रोङ के किनारे खङा दिखा जिसके पास कार्टून रखे थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया तो जिसे हमराही स्टाफ के घेराबन्दी कर पकडा जिससे नाम पता पूछा जो अपना नाम बिपिन जैसवाल निवासी दुर्गा नगर नई वस्ती वार्ड क्र0 19 थाना कोलगंवा जिला सतना का होना बताया जिसके पास रखी 06 कार्टून खाखी रंग को पृथक पृथक खोलकर देखा गया जिसमे 06 कार्टून में 50, 50 सीसी सफेद प्लेन मदिरा शराब कुल 54 लीटर कीमती 18000/ रूपये की होना पाई गयी। जिसका यह कृत्य अपराध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत दण्ड़नीय पाये जाने से मौके से गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध किया गया व आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
आपराधिक इतिहास- आरोपी विपिन जायसवाल कुख्यात आदतन अपराधी एवं शराब तस्कर है जिसके विरुद्ध थाना कोलगवां मे दो दर्जन से भी ज्यादा हत्या, डकैती की योजना बनाने, मारपीट, रंगदारी, हफ्ता वसूली, एससी एसटी एक्ट के अपराध पंजीबद्ध है तथा 04 बार अवैध शराब की बडी खेप के साथ पकडा जा चुका है । आरोपी के विरुद्ध जिला बदर की भी कार्यवाही की जा चुकी है किन्तु अपराधी विपिन जायसवाल लगातार अवैध शराब तस्करी मे लिप्त रहा है जिसकी थाना कोलगवां के 05 अलग अलग मामलों मे तलाश थी तथा पुलिस अधीक्षक महोदय सतना द्वारा गिरफ्तारी पर 05 हजार रु. की ईनाम उदघोषणा भी की गई थी ।
अपराध क्रमांक व धाराः- 1663/22 धारा 34(2) आवकारी एक्ट
जव्त मशरुका का विवरण- 06 पेटी कार्टून मे कुल 54 लीटर सफेद प्लेन मदिरा कीमती 18 हजार रु.
नाम पता गिरफ्तार आरोपी- (1). बिपिन जैसवाल पिता बद्री प्रसाद जैसवाल उम्र 29 वर्ष निवासी घुनवारा थाना अमदरा हाल दुर्गा नगर नई वस्ती वार्ड क्र0 19 थाना कोलगंवा
सराहनीय भूमिका- कुख्यात शराब तस्कर एवं अवैध शराब की धरपकड मे निरीक्षक डीपी सिंह चौहान थाना प्रभारी कोलगवां, उनि आर एस अहिरवार, प्रआर. बृजेश सिंह, बाजिद खान, कमलाकर सिंह, रामानुज शर्मा, अनिरुद्ध द्विवेदी, मुरारी मिश्रा, आर. दिलीप दिवेदी, विपिन सिंह सै. ओमप्रकाश एवं सायबर सेल से उनि अजीत सिंह, सउनि दीपेश पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।