ग्राम चौपालों में हाथों हाथ काम होने से ग्रामीण जन बहुत खुश हैं
हरदा
हरदा जिले में कलेक्टर द्वारा सुशासन सप्ताह के दौरान आयोजित ग्राम चौपालों में ग्रामीण जन अपने आवेदन लेकर जाते हैं, तो कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग उनके आवेदन वही स्वीकृत करवा कर मौके पर ही स्वीकृति पत्र प्रदान करते हैं। इस सबसे ग्रामीण जन बहुत खुश हैं। कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शनिवार को जिले के हंडिया विकासखंड के विभिन्न ग्रामो का दौरा कर ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
इस दौरान उन्होंने बहुत से ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही निराकरण कराया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री अशोक उईके ने बताया कि खादय एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों द्वारा एम राशन मित्र पोर्टल के माध्यम से ग्राम पचौला में 2 हितग्राहियों प्रेमबाई व रुक्मणि को मौके पर ही पात्रता पर्ची तैयार कर प्रदान की गई । इसके अलावा ग्राम कचबेड़ी में 2 हितग्राहियों सरोज मंडराई व ज्योति माणिक की मौके पर ही उज्जवला कनेक्शन हेतु पंजीकरण की कार्यवाही की गई । ग्राम करनपुरा में कुल 6 हितग्राहियो को स्वीकृत पात्रता पर्ची वितरित की गई।
इनमें पिंकी पति दिलीप, कला पति सुखराम, नेहा पति अनिल,शांति पति बलराम, सुनीता पति सुनील, अर्चना पति चिंताराम शामिल हैं। इसके अलावा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने ग्राम कचबैडी में 4 ग्रामीणों को मौके पर ही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से लाभान्वित किया। इनमें मनीषा पति रामदास कोरकू, ज्योति पति आनंद, आनंदी पति भगतराम राठौर, प्रिया पति मेहूल जाट शामिल हैं। इसके अलावा ग्राम कचबैडी में हितग्राही बालिका श्रावणी पुत्री दुर्गेश को लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पंजीकृत किया। ग्राम करनपुरा में हितग्राही बालिका रिद्धिमा पुत्री नवलसिंह को लाडली लक्ष्मी योजना अंतर्गत पंजीकृत किया गया ।