कलेक्टर गर्ग ने चौपाल में ही अर्जिलाबाई की विधवा पेंशन स्वीकृत करवाई
हरदा
कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग हर गुरुवार और शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर गांव की चौपाल पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हैं और उनका मौके पर ही निराकरण कराते हैं। कलेक्टर श्री गर्ग ने शनिवार को ग्राम पंचायत कचबैडी में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तो इसी दौरान कचबैडी निवासी श्रीमति अर्जिला बाई पति स्व. ओमप्रकाश ने कलेक्टर श्री गर्ग को बताया कि उनके पति श्री ओमप्रकाश निवासी कचबैडी पिछले 2-3 साल से ग्राम छोड़कर चले गये थे। श्रीमति अर्जिला बाई ने बताया कि उनके पति श्री ओमप्रकाश की मृत्यु 6 माह पहले जिला खण्डवा में हो चुकी हैं। वह मजदूरी कर अपना एवं अपने एक बच्चे का पालन पोषण करती हैं।
पति श्री ओमप्रकाश की मृत्यु होने के उपरान्त मृत्यु का प्रमाण पत्र नहीं मिलने के कारण उसे विधवा पेंशन नहीं मिल पा रही थी। कलेक्टर श्री गर्ग के निर्देश पर श्रीमति अर्जिला बाई पति श्री स्व. ओमप्रकाश का विधवा पेंशन प्रकरण का पंजीयन कर तत्काल स्वीकृत किया गया। श्रीमती अर्जिलाबाई को अब विधवा पेंशन के रूप में 600 रूपये हर माह प्राप्त मिलेंगे। पंचायत को पिछले दिनों पेंशन के 8 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन्हें ग्राम पंचायत कचबैडी द्वारा एक माह पूर्व ही निराकृत कर दिया गया है। साथ ही हितग्राहीयों को पेंशन मिलना प्रारंभ हो चुकी हैं। इसके अलावा शिविर में खाद्यान्न पर्ची के लिए 3 ग्रामीणों का ऑनलाईन आवेदन कराया गया और कर्मकार मण्डल हितग्राहीमूलक योजना के अन्तर्गत 3 हितग्राहियों को पात्रता कार्ड का वितरण किया गया।