Boxing Day Test: तीन साल बाद डेविड वॉर्नर का शतकीय सूखा खत्म, 100वें टेस्ट में अंजाम दिया ये बड़ा कारनामा
नई दिल्ली
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पिछले काफी समय से रेड-बॉल फॉर्मेट में अपनी फॉर्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर था। उन्हें लंबी पारी ना खेलने की वजह से निशाना बनाया जा रहा था लेकिन अब वॉर्नर का बल्ला बोल उठा है। उन्होंने तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में अपना शतकीय सूखा समाप्त कर दिया है। वॉर्नर ने मंगलवार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट की पहली पारी में सेंचुरी जड़ी। उन्होंने इससे पहले टेस्ट में जनवरी, 2020 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध सैकड़ा जमाया था।
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीत खेला जा रहा दूसरा मैच वॉर्नर के करियर का 100वां टेस्ट है। वॉर्नर ने इस मुकाबले में शतक जड़ते ही एक बड़ा कारनामा अजाम दे दिया है। वह 100वें टेस्ट और 100वें वनडे में शतक मारने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेट बन गए हैं। वॉर्नर ने अपना 100वां वनडे साल 2017 में टीम इंडिया के सामने बेंगलुरु में खेला था और सेंचुरी लगाई थी। वॉर्नर से पहले 100वें टेस्ट और 100वें वनडे में शतक लगाने का कमाल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी गॉर्डन ग्रीनिज ने किया था।