September 24, 2024

‘जो बात हो रही, वो मुझे पसंद नहीं’, टेस्ट को लेकर चिंतित बेन स्टोक्स, टाइट शेड्यूलिंग पर ICC को लिया आड़े हाथ

0

 नई दिल्ली 

हाल ही में बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टेस्ट टीम ने पाकिस्तान को उसके घर में 3-0 से धूल चटाई है। इंग्लैंड पहली ऐसी टीम है, जिसने पाकिस्तान में टेस्ट में क्लीन स्वीप किया। ब्रैंडन मैकुलम के कोच बनने के बाद से इंग्लैंड के खिलाड़ी अलग ही अंदाज में टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हैं और लगातार छाप छोड़ रहे हैं। सबसे लंबे फॉर्मेट को लेकर दृष्टिकोण में आए बदलाव के बावजूद कप्तान बेन स्टोक्स को लगता है कि खेल के छोटे प्रारूप की बढ़ती लोकप्रियता से टेस्ट क्रिकेट को खतरा है।

वैसे, स्टोक्स की चिंता काफी हद तक दुरुस्त है। पिछले कुछ समय में ना सिर्फ टी20 लीग में इजाफा हुआ है बल्कि अब टी10 लीग का भी आयोजन होने लगा है। साथ ही अंततराष्ट्रीय क्रिकेट का शेड्यूल भी काफी टाइट है। ऐसे में स्टोक्स ने बीबीसी पर इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम के साथ बातचीत में बिजी शेड्यूल को लेकर आईसीसी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि शेड्यूल पर उतना ध्यान नहीं दिया जा रहा, जितना देने की जरूरत है। टी20 विश्व कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड की वनडे सीरीज इसका एक उदाहरण है।

स्टोक्स ने कहा, ''फिलहाल टेस्ट क्रिकेट के बारे में जिस तरह से बात हो रही, वो मुझे पसंद नहीं। यह नए फॉर्मेट और फ्रेंचाइजी क्रिकेट के कारण फैंस की उतनी अटेंशन हासिल नहीं कर पा रहा। हमें मालूम है कि टेस्ट क्रिकेट के अलावा भी खिलाड़ियों के लिए बहुत सारे अवसर हैं। लेकिन मेरे नजरिए से टेस्ट खेल के लिए बहुत अहम है। मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना पसंद है और मुझे लगता है कि हम कुछ अलग कर सकते हैं।''

इंग्लिश कप्तान का कहना है कि रेड-बॉल फॉर्मेट को मनोरंजक बनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ''मैच के परिणाम से ज्यादा हमें हर दिन को मनोरंजक बनाने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। लोगों को यह जानने का अधिक मौका नहीं मिलना चाहिए कि मैच में क्या होने वाला है।'' उन्होंने आगे कहा, ''कुछ लोग कहते हैं कि मैं इंग्लैंड के लिए खेल रहा हूं, जो पर्याप्त है। लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ हो सकता है। मैं चाहता हूं कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट उच्चतम स्तर का हो।''
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *