पेयजल संबंधी शिकायतो का त्वरित निराकरण के दिये निर्देश
राजनांदगांव
निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुवेर्दी ने जल विभाग के अधिकारियों एवं अमृत मिशन के अधिकारियो की सयुक्त बैठक लेकर अमृत मिशन के शेष कार्य अतिशीघ्र पूर्ण करने एवं पेयजल संबंधी शिकायतों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये।
आयुक्त डॉ. चतुवेर्दी ने बैठक में कहा कि वार्डो में पानी की जॉच प्रतिदिन कराया जाये, पानी से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही करते हुये तत्काल निराकरण किया जावे। गंदे पानी आने की शिकायत, पाईप लाईन लिकेज संबंधी शिकायत का त्वरित निराकरण करे, ताकि साफ एवं पर्याप्त पेयजल उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन द्वारा जिस वार्ड मे इंटर कनेक्शन किया जा रहा है, उस वार्ड में इंटर कनेक्शन कार्य के पूर्व आम जनता को सूचित करे, ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पडे, इसके अलावा इंटर कनेक्शन के पश्चात गड्ढो को तत्काल समतल करे, ताकि आवागमन में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि अमृत मिशन के तहत इंटर कनेक्शन कार्य पूर्णता की ओर है तथा आगामी ग्रीष्म ऋतु में सभी वार्डो में पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराया जाना है। इस संबंध में जल प्रभारी अधिकारी एवं सभी उप अभियंता आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करे। बैठक में कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके, प्र.कार्यपालन अभियंता श्री कामना सिंह यादव, प्र. सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम,अमृत मिशन के पी.डी.एम.सी. के डीटीएल श्री विकास मैगी सहित उप अभियंतागण तथा संबंधित ठेकेदार के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
आयुक्त डॉ. चतुवेर्दी ने नागरिकों से अपील करते हुये कहा है कि अमृत मिशन का कार्य अंतिम चरण में है, अत: नवीन नल कनेक्शन, नल कनेक्शन स्थानांतरण, लिकेज, गंदा पानी, पानी कम आना, रोड रेस्टोरेशन संबंधी यदि कोई समस्या हो तो कृपया टांकाघर स्थित जल प्रदाय विभाग में इसकी सूचना तत्काल देवे। जिससे इसका निराकरण तत्काल किया जा सके। साथ ही उन्होंने नागरिको से अपील की है कि जल ही जीवन है, पानी का मितव्ययीता से उपयोग करे, अनावश्यक दुरूपयोग न करे, ताकि जल संकट से बचा जा सके।