फर्जी दस्तावेजों पर लिया GST नंबर, एटीएस ने दर्ज की आठ एफआईआर कर रही जांच: नरोत्तम मिश्रा
भोपाल
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि एटीएस ने आठ एफआईआर की है। जिसमें जीएसटी के पंजीयन नंबर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बनाया गया है । जिन फर्म ने जीएसटी नंबर प्राप्त कर लिया था वे भौतिक रूप से कोई व्यवसाय नहीं कर रहे थे। कागजों पर ही अपना व्यापार चला रहे थे। फर्जी बिलिंग भी करते थे। ऐसा प्रथम दृष्टया पाया गया। ऐसे आठ प्रकरणों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसमें से पांच इंदौर, दो भोपाल और एक ग्वालियर की फर्म है। एटीएस जांच कर रही है कि फर्जी आईडी प्रूफ कैसे बनवाएं। इनके नाम पते फर्जी निकले हैं। जांच के बाद इस मामले पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। वहीं मिश्रा ने कांग्रेस के हाथ जोड़ो अभियान को लेकर भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हाथ जोड़ो अभियान पहले से चालू हो चुका है। विधानसभा के चुनाव में जनता कांग्रेस से हाथ जोड़ लेगी।
कोरोना से डरना नहीं सावधानी बरते
गृह मंत्री ने कहा कि कोरोना से डरने की जरुरत नहीं है सावधानी रखने की जरुरत है। प्रदेश में आॅक्सीजन, बेड, आईसीयू की पर्याप्त व्यवस्था है। मुख्यमंत्री भी कोरोना की निरंतर समीक्षा कर रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कोरोना की वैक्सीन दुनिया में सबसे पहले भारत ने बनाई है। नोजल वैक्सीन भी अब आ गई है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना के सिर्फ चार एक्टिव केस बचे हैं।