जब पहली बार 7RCR पहुंची थी मां हीराबेन, PM मोदी ने व्हीलचेयर पर कराई थी प्रधानमंत्री आवास की सैर
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज (शुक्रवार, 30 दिसंबर, 2022) तड़के निधन हो गया। वह 100 साल की थीं और पिछले कुछ दिनों से बीमार थीं। बुधवार को ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मां हीराबेन और बेटे नरेंद्र मोदी के बीच बहुत ही अच्छी बॉन्डिंग थी और यह कई मौकों पर सार्वजनिक हो जाया करती थी।
2014 में जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उनकी मां हीराबेन ने दिल्ली में पीएम आवास में रहने से मना कर दिया लेकिन दो साल बाद मई 2016 में जब वह प्रधानमंत्री आवास पहुंची थीं तो पीएम बेटे नरेंद्र मोदी ने उन्हें व्हील चेयर पर बैठाकर पीएम आवास 7 RCR के पार्क का मुआयना कराया था। बाद में पीएम मोदी ने खुद उन आत्मीय पलों की तस्वीरों को सार्वजनिक तौर पर साझा किया था।
पीएम मोदी ने तब सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘मेरी मां गुजरात लौट गईं। उनके पहली बार 7 आरसीआर आने पर काफी दिन बाद उनके साथ क्वॉलिटी टाइम बिताया।’ पीएम मोदी अपनी मां के प्रति लगाव जाहिर करते हुए कई बार सार्वजनिक तौर पर भावुक हो चुके हैं। वो जब भी मां से मिलने जाते, उनकी मां हीराबेन उन्हें शगुन के तौर पर कुछ रुपये जरूर देती थीं।