1991 बैच के सभी IAS बने ACS, सभी अधिकारियों को बढ़े हुए वेतनमान का लाभ अगले साल एक जनवरी से मिलेगा
भोपाल
तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रमुख सचिव रहे 1991 के आईएएस मनु श्रीवास्तव को एक जनवरी से मुख्य सचिव वेतनमान देकर अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद इस बैच के सभी अफसर अपर मुख्य सचिव हो जाएंगे। अगले माह महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक शाह के सेवानिवृत्त होंने के बाद 92 बैच के आईएएस केसी गुप्ता को अपर मुख्य सचिव पद पर पदोन्नत किया जाएगा।
कृषि उत्पादन आयुक्त शैलेन्द्र सिंह इस साल के अंतिम कार्यदिवस में सेवानिवृत्त हो गए। उनके स्थान पर राज्य सरकार ने91 बैच के आईएएस मनु श्रीवास्तव को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत करने आदेश जारी कर दिया है। यह आदेश नव वर्ष में एक जनवरी से प्रभावी होगा।
अगले माह जनवरी में महिला एवं बाल विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अशोक शाह सेवानिवृत्त हो रहे है। उनके सेवानिवृत्त होंने के बाद मुख्यसचिव वेतनमान में एक पद रिक्त हो जाएगा। इस पद पर उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव केसी गुप्ता को मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत कर अपर मुख्य सचिव बनाया जाएगा। राज्य सरकार ने 2019 बैच के 11 आईएएस अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान देने, 2010 बैच के 22 आईएएस अधिकारियों को प्रवर श्रेणी वेतनमान देने , 2007 बैच के नौ अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान देने और 2014 बैच के 23 अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड स्वीकृत किया है। इन सभी अधिकारियों को इस बढ़े हुए वेतनमान का लाभ अगले साल एक जनवरी से मिलेगा।