मुख्यमंत्री शिवराज ने बताया अपना नववर्ष 2023 का संकल्प,जानिए क्या है न्यू ईयर रेजोल्यूशन
भोपाल
नए साल पर अक्सर लोग कुछ न कुछ संकल्प (New Year Resolution) लेते हैं। किसी का इरादा अपनी सेहत ठीक करने का होता है तो कोई अपने करियर पर फोकस करना चाहता है। किसी को घूमने जाना होता है तो कोई चाहता है कि वो अपनी कमजोरियों पर काबू पा सके। आम तौर पर हम अपने जीवन और उससे जुड़ो लोगों को इसमें शामिल करते हैं। इसी तरह हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी नए साल को लेकर रेजोल्यूशन लिया है। क्या आप जानना चाहते हैं कि सीएम के नए साल का संकल्प क्या है ?
ये है सीएम शिवराज का नए साल का संकल्प
इसका खुलासा खुद सीएम शिवराज ने किया है। उन्होने ट्वीट करते हुए बताया है कि नए साल के लिए उनकी क्या कामना है। सीएम ने लिखा है –
‘अंग्रेजी नववर्ष का आज अंतिम दिन है। वर्ष 2022 में प्राप्त उपलब्धियों को लेकर हम गर्व तो कर सकते हैं, लेकिन संतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते। हमें नए संकल्पों के साथ अपनी कार्यकुशलता और दक्षता से फिर जनकल्याण के कार्य में लगना है और बड़े लक्ष्य प्राप्त करना है।’
दरअसल वे हर दिन thought of the day लिखते हैं और 31 दिसंबर को साल के आखिरी दिन उन्होने लिखा है कि आने वाले साल में बड़े लक्ष्य प्राप्त करना है। उन्होने कहा है कि ‘हमारा लक्ष्य है आत्मनिर्भर मध्यप्रदश बनाना। आइये, हम सब एकजुट होकर प्राण प्रण से इस संकल्प की पूर्ति और नए मध्यप्रदेश को गढ़ने में जुट जाएं। नया वर्ष आप सभी के जीवन में नवीन उत्साह एवं ऊर्जा का संचार करे, ईश्वर से यही प्रार्थना है।’
मध्य प्रदेश के लिए महत्वपूर्ण होगा 2023
इस तरह उन्होने साफ किया है कि आने वाले साल में वो मध्यप्रदेश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाना चाहते हैं और इसके लिए उन्होने सभी का साथ भी चाहा है। नया साल मध्य प्रदेश की राजनीति के लिहाज़ से काफी अहम होगा क्योंकि विधानसभा चुनाव होने हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान देश में सबसे अधिक समय तक मुख्यमंत्री रहने का रिकॉर्ड कायम कर चुके हैं। उनकी खूबियों में शामिल है ये बात कि वो जनता के मन में पैठ बना लेते हैं। लोग उन्हें ‘पांव पावं वाले भैया’ ‘मामा’ जैसे संबोधनों से पहचानते हैं और वो बार बार दोहराते हैं कि प्रदेश की जनता उनका परिवार है। ऐसे में नए साल में प्रदेश को और आगे ले जाने का संकल्प और लोगों से भी इस संकल्प पूर्ति में शामिल होने का आह्वान..एक राजनीतिक संकल्प भी है कि बीजेपी पुन: प्रदेश में सरकार बनाए और इसके लिए उन्होने जनसमर्थन भी मांगा है। बहरहाल..चुनाव और उसके नतीजे जो भी हों..अभी के लिए मुख्यमंत्री ने नए साल का अपना संकल्प साफ कर दिया है और उम्मीद है कि आगामी वर्ष में प्रदेश कुछ और बेहतरी की राह पर आगे बढ़ेगा।