September 23, 2024

नए साल में मुकुंदपुर पहुंचे पर्यटकों का सफेद बाघ ने किया स्वागत, टूरिस्ट बस के आगे-आगे चल रहा था रघु

0

सतना
नया साल मनाने के लिए देश के कोने कोने से पर्यटक सफेद बाघों के लिए विश्व विख्यात सतना के महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव व्हाइट टाइगर सफारी पहुंच रहे हैं। पर्यटक जंगल सफारी में प्राकृतिक सुंदरता के साथ साथ वन्य प्राणियों को देखकर उत्साहित हो रहे हैं। मुकुंदपुर व्हाइट टाइगर सफारी में नया साल को सफारी पर गए पर्यटकों को सफेद बाघ रघु दिखा और कुछ इस तरह दिखा की पर्यटक देखकर रोमांचित हो गए।

पर्यटकों ने इसका वीडियो भी अपने कैमरे में कैद कर लिया। मुकुंदपुर सफारी में पर्यटकों के टूरिस्ट बस के आगे आगे आराम के साथ चल रहा था। और थोड़ी दूर के बाद सड़क पार कर जंगल की ओर चला गया। पर्यटक सफेद बाघ को देखकर खुशी से उत्साहित हो उठे। बाघ के इस नजारे की चर्चा लगातार पूरे क्षेत्र में हो रही है।
 
महाराजा मार्तंड सिंह जूदेव वाइट टाइगर सफारी का विख्यात सफेद बाघ राघु कभी कभार ही सैलानियों को नजर आता हैं। पर्यटक भी सफेद बाघ राघु को देखने के लिए काफी समय तक जंगलों में घूमते रहते हैं। सफेद बाघ राघु की उम्र लगभग 8 साल बताई जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *